रायपुर। दिनदहाड़े हाईटेक सोसाइटी में महाराष्ट्र के 2 चोरों ने वारदात की है। आरोपियों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब आधे दर्जन फ्लैट के ताले तोड़ दिए। फिर आलमारी और लॉकर में रखें लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। रायपुर से चोर बनारस भाग रहे थे लेकिन कबीर नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें अंबिकापुर में गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर, कबीर नगर और टाटीबंध इलाके के हाईटेक सोसाइटी के करीब आधे दर्जन फ्लैट में चोरी की वारदात हुई। चोरी के तरीके देखने से साफ था कि इसमें बाहरी गैंग का हाथ है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से जांच शुरू की। जिसमें चोरों की पहचान हुईं।
पगाटिका कलवा वेकेंटश्वरलु ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि वह सटर्लिंग होम सरोवर पोर्टीको के पास रहता है। 3 अगस्त को पगाटिका अपनी बेटी के नीट पेपर दिलवाने के लिए भिलाई गया था। रात 8 बजे वापस घर आकर देखा तो घर के दरवाजा का ताला कुन्डी सहित टूटा था। अन्दर रूम का समान बिखरा हुआ था। आलमारी में रखे सोने और चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
लोकनाथ देवांगन ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2-3 अगस्त की दरम्यानी रात चोर ने हीरापुर कबीर नगर रॉयल रेजिन्सी स्थित उसके मकान में चोरी की है। लोकनाथ की भनपुरी में महालक्ष्मी हार्डवेयर की दुकान है। परिवार एक एक दिन पहले ही हैदराबाद गया हुआ था। तभी वारदात हो गई। चोरों ने घर में सोने का हार, टॉप्स, चांदी के गाने और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। भावना यदु ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एयरपोर्ट में कर्मचारी है। 3 अगस्त को वह ड्यूटी में गई थी इस दौरान हिमालन हाईट्स स्थित उसके मकान का ताला तोडक़र चोरों ने वारदात की। साथ ही उसी के कालोनी में निवास करने वाले अनिश कुमार के भी सूने मकान का ताला तोडक़र विभिन्न कंपनियों के हाथ घडी़, नगदी रकम और चांदी के जेवर चोरी कर लिए।
इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पता चला दो आरोपी रायपुर के ही एक होटल पर रुके हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर को भी ट्रैक किया। जिसके बाद आरोपियों को अंबिकापुर में गिरफ्तार कर लिया गया। ये आरोपी बनारस उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में थे। पूछताछ में आरोपियों ने नाम विनोद सन्नी गौर और रेयान उर्फ अमन फैय्याज शेख निवासी महाराष्ट्र का निवासी बताया। इसमें विनोद पुणे का रहने वाला है वही रियान मुंबई में रहता है। आरोपियों ने बताया कि वे बड़े शहरों को टारगेट कर रहे थे। रायपुर के होटल में रुककर उन्होंने वारदात की। इसके बाद उनका अगला निशाना बनारस शहर था। एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर, कबीर नगर और टाटीबंध इलाके के हाईटेक सोसाइटी के करीब आधे दर्जन फ्लैट में चोरी की वारदात हुई। एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर, कबीर नगर और टाटीबंध इलाके के हाईटेक सोसाइटी के करीब आधे दर्जन फ्लैट में चोरी की वारदात हुई। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने के जेवरात 36 ग्राम, चांदी के जेवरात 843 ग्राम, 09 नग हाथ घड़ी, 01 नग आईफोन तथा घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाईल फोन समेत करीब 6 लाख का माल मिला है।
हाईटेक-सोसाइटी को चोरों ने बनाया निशाना, अंबिकापुर में पकड़ाए



