जशपुरनगर। बच्चों की सुरक्षा को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा के द्वारा निरन्तर स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है, तथा वाहन चालकों व वाहन के मालिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश दी जा रही है, जिससे कि संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।
इसी क्रम में यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा दिनांक 02.08.25 को विशेष अभियान चला कर, गिरांग चौक जशपुर में स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें निर्धारित सीमा से अधिक बच्चों का परिवहन करने वाले, व निर्धारित गति से अधिक, तेजी से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर , उन्हें यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइश देते हुए, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस जशपुर के द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले,10 वाहनों के विरुद्ध 3000रु की जुर्माना राशि वसूली गई। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के द्वारा स्कूली वाहन चालकों को, नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों का परिवहन न करने, तेज गति से वाहन न चलाने हेतु समझाइश दी गई, साथ ही स्कूली वाहनों के ब्रेक, रेडियम पट्टी, उनकी फिटनेस, इंसोरेंस, ड्राइवरी लाइसेंस की भी जांच की गई व व वाहन चालकों को नियमित रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु भी कहा गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य, स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था, यातायात पुलिस के द्वारा नियमित रूप से स्कूली वाहनों की जांच की जाती रहेगी, बच्चों की सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर, वाहन चालकों व मालिकों के विरुद्ध कठोर कानूनी दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। स्कूली वाहनों की चेकिंग के दौरान उप पुलिस अधीक्षक जशपुर मंजुलता बाज, यातायात जशपुर से प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक सुनेश्वर पैंकरा, आरक्षक ओबेद मिंज, मनोहर लकड़ा व नगर सैनिक महादेव राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर, बच्चों का परिवहन करने वाले स्कूली, बसों, व अन्य वाहनों की यातायात पुलिस के द्वारा नियमित जांच की जा रही है, वाहनों में सुरक्षा मानकों में कमी पाए जाने पर, मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही भी की जा रही है, जशपुर पुलिस बच्चों की सुरक्षा के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।
यातायात पुलिस कर रहा स्कूली वाहनों की जांच
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 10 स्कूली वाहनों से वसूला गया 3 हजार का जुर्माना
