जशपुरनगर। पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार एक और आरोपी को जशपुर पुलिस ने धरदबौचा है, चोरी के प्रकरण के पांच स्थाई वारंट में भी, पुलिस को थी आरोपी बागे अकरम की तलाश, आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में हैं, मोटर साइकल चोरी के पांच प्रकरण दर्ज है, पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर भेज चुकी थी जेल, आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर सायकल को भी जप्त किया था। आरोपी बागे अकरम, 17 मार्च 25 को जिला जेल जशपुर से पेशी के लिए माननीय न्यायालय अंबिकापुर ले जाने के दौरान, बस स्टैंड अंबिकापुर से, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, अंतत: पुलिस ने सीतापुर से धर दबौचा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 10 जनवरी 2024 को प्रार्थी नेहल अग्रवाल उम्र 21 वर्ष निवासी पत्थलगांव के द्वारा थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि बस स्टैंड पत्थलगांव स्थित एक श्रृंगारिका दुकान के सामने से उसकी एच एफ डीलक्स मोटर साइकल क्रमांक सीजी-14 एमआर-5874 को कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 07/2024, व धारा 379 भा. द. वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था,।
इसी क्रम में 28 फरवरी 24 को ग्राम बुलडेगा, थाना बागबहार, जिला जशपुर निवासी प्रार्थी छतर साय चौहान उम्र 33 वर्ष के द्वारा, पत्थलगांव स्थित उसके किराए के रुम के सामने से उसकी हीरो एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक ष्टत्र13्रस्न8179 की चोरी व उसी दिनांक को प्रार्थी कलेप खलखो उम्र 27 वर्ष निवासी जोरडोल, पत्थलगांव के द्वारा भी नंदन झरिया में नहाते वक्त, एक आम के पेड़ के नीचे खड़ी उसकी हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकल क्रमांक सीजी-14 एमजी-0194 को किसी व्यक्ति के द्वारा चोरी कर के के जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था तथा दिनांक 29.02.24 को कोयला फैक्ट्री गली पत्थलगांव निवासी,43 वर्षीय प्रार्थी शिव कुमार यादव के द्वारा भी रोड किनारे खड़ी अपनी हीरो एच एफ डीलक्स मोटर साइकल क्रमांक ष्टत्र14रू्य1166 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, इसी प्रकार प्रार्थी सहदेव एक्का उम्र 51 वर्ष निवासी पतरापाली थाना पत्थलगांव के द्वारा भी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 01.3.24 को वह अपनी पल्सर मोटर साइकल क्रमांक ष्टत्र14रू्य0717 को सडक़ किनारे खड़ा कर लघुशंका कर रहा था, इसी दौरान एक व्यक्ति उसकी मोटर साइकल को स्टार्ट कर चोरी कर ले गया था। उपरोक्त समस्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में मोटर साइकल चोरी हेतु पृथक पृथक धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सिलसिलेवार हुई मोटर साइकल चोरी की घटना में संलिप्त आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर, उसके कब्जे से उक्त समस्त चोरी की मोटर सायकल को बरामद करते हुए, आरोपी बागे अकरम को दिनांक 25.05.2024को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। इसी दौरान दिनांक 17.03.25 को पुलिस के द्वारा आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को पेशी हेतु माननीय न्यायालय ले जाते समय, वह बस स्टैंड अंबिकापुर से पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो गया था, इसके संबंध में उसके विरुद्ध थाना अंबिकापुर में बी एन एस की धारा 262 के तहत प्रकरण दर्ज है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस, फरार आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू की लगातार खोजबीन कर रही थी, इसके लिए पुलिस के द्वारा अपने मुखबिरी तंत्र को भी सक्रिय किया गया था व पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। पुलिस लगातार फरार आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू की छिपने की संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू इतना शातिर था कि वह, जिला बैकुंठपुर, सरगुजा में जगह बदल बदल कर रह रहा था, कि इसी दौरान दिनांक 28.07.25 को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी बागे अकरम, सीतापुर क्षेत्र में देखा गया है, जिस पर जशपुर पुलिस के द्वारा सीतापुर जाकर आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू को ट्रेस करते हुए एक यात्री बस से धर दबौचा गया व विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।यहां यह बताना आवश्यक है कि आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा थाना पत्थलगांव में दर्ज सभी पांच मोटर साइकल चोरी के प्रकरणों में स्थाई वारंट भी जारी किया गया है। मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक आशीषन टोप्पो व तुलसी रात्रे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र से मोटर साइकल चोरी के प्रकरण में जिला जेल जशपुर में निरुद्ध आरोपी बागे अकरम उर्फ गुड्डू ज जो कि मुलजिम पेशी हेतु ले जाते वक्त अंबिकापुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, उसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।
पुलिस अभिरक्षा से फरार एक और आरोपी गिरफ्तार
