रायगढ़. श्रावण सोमवार को लेकर रविवार को रेलवे स्टेशन में कांवडिय़ों का कई दल पहुंचा हुआ था, हो ट्रेन आते ही चढऩे की होड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई थी। हालांकि यह जत्था घोघड़ धाम के लिए रवाना हुआ है, जिसके चलते आम यात्रियों को कुछ घंटे क लिए ही परेशान होना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि इस साल श्रावण माह की शुरूआत 11 जुलाई से हो गया है जो 09 अगस्त तक चलेगा। इसको लेकर शिव भक्त लगातार बैजनाथ धाम सहित अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिरों के लिए रवाना हो रहे हैं, ऐसे में रविवार को सुबह से ही रेलवे स्टेशन में कांवडिय़ों की भीड़ लगी हुई थी, इस दौरान साउथ बिहार और उत्कल एक्सप्रेस आते ही टे्रन में चढऩे की होड़ मच गई थी, जिसके चलते आम यात्रियों को परेशान होना पड़ा। वहीं रविवार को रवाना होने वाले कांवडिय़ों का कहना था कि ये सभी जत्था घोघड़ धाम के लिए रवाना हुए हैं, जो रविवार शाम को जल उठाकर सोमवार को सुबह जलाभिषेक करेंगे। इसको लेकर ओडिशा की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। हालांकि अभी यही स्थिति पूरे श्रावण माह भर रहेगा। साथ ही कांवडिय़ो ने बताया कि सोमवार को घोघड़ धाम में जलाभिषेक करने के बाद फिर से साउथ बिहार एक्सप्रेस से ही वापस लौटेंगे, जिससे इन दिनों अप-डाउन दोनों ट्रेनेां में काफी भीड़ देखी जा रही है, जिसके चलते रिजर्वेशन करा कर सफर करने वाले आम यात्री लगातार परेशान हो रहे है।
श्रावण सोमवारी को लेकर स्टेशन में पहुंचा कांवडिय़ों का जत्थ
ट्रेन पहुंचते ही शुरू हुई धक्का-मुक्की, आज घोघड़ धाम में करेंगे जलाभिषेक
