रायपुर। रेंज में चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड में 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ये आरोपी फर्जी सिम कार्ड को म्यूल बैंक अकाउंट, और साइबर ठगी में संलिप्त लोगों को बेचते थे। रायपुर साइबर रेंज की टीम आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश में लगातार आरोपियों की धड़पकड़ में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाने में ठगी एफआईआर दर्ज हुई। मामले की जांच को साइबर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए अपराध में म्यूल बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर की जानकारी संबंधित सिम कंपनियों से मांगी और उनका एनालिसिस कर अपराध में शामिल आरोपियों को पकड़ा। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस की टीम राजस्थान, मध्यप्रदेश और रायपुर से 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों द्वारा जारी किए गए फर्जी सिम कार्ड संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार तक में उपयोग किए जा रहे थे। पुलिस ने अब तक इस नेटवर्क से 7000 से अधिक सिम कार्ड और 590 मोबाइल का उपयोग साइबर अपराध में होने की पुष्टि हुई है।
ऑपरेशन में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी ई-केवाईसी और डी-केवाईसी का दुरुपयोग कर फर्जी सिम जारी कर रहे थे। ग्राहकों के डबल थंब स्कैन और आई ब्लिंक कर नए सिम जारी किए जाते थे। आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी से डी-केवाईसी प्रक्रिया से एक अलग सिम एक्टिवेट किए जाते थे और फिर इन्हें म्यूल अकाउंट संचालकों और ब्रोकर्स को बेचा जाता था। इन सिम का उपयोग धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड में किया जा रहा था। मामले में नितेश कुमार शर्मा- करौली, राजस्थान, पीयूष पांडे- सतना, मध्यप्रदेश, हरविंदर भाटिया- दुर्ग, दिलावर सिंह संधू- दुर्ग, उदय राम यदु- डीडी नगर, रायपुर, आशीष कलवानी- पुरानी बस्ती, रायपुर, चंदन कुमार सिंह- भनपुरी, रायपुर, सचिन गिरी-मोवा, रायपुर, वैभव साहू- कसारीडीह, दुर्ग, सूरज मारकण्डे- कुरूद, धमतरी व अतहर नवाज- मठपुरैना, रायपुर को थाना सिविल लाइन, कोतवाली और रेंज साइबर थाना रायपुर में दर्ज मामलों की विवेचना के बाद आईपीसी की धाराएं 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 3 राज्यों से 11 आरोपी गिरफ्तार
7000 फर्जी सिम और 590 मोबाइल से हो रहा था साइबर क्राइम
