धरमजयगढ़। भीषण गर्मी के बीच लोगों को राहत दिलाने वन विभाग द्वारा अनुकरणीय पहल की गई है। धरमजयगढ़ वनमण्डल कार्यालय के सामने शीतल जल की उत्तम व्यवस्था की गई है। वन मण्डलाधिकारी धरमजयगढ़ के दिशा निर्देशन जंगल प्याऊ का उद्घाटन किया गया है। जंगल प्याऊ की खासियत यह है कि शीतल जल में स्वाद अनुसार गुड़ और खास ग्लूकोज की मात्रा दी जा रही है जो मौजूदा हालात में बेहद महत्वपूर्ण है चिलचिलाती धूप में राहगीरों को शीतल जल की ब्यवस्था उपलब्ध हो रही है। वन विभाग की ओर से यह अपील भी की गई है कि पानी व्यर्थ न बहाएं, और हो सके तो अपने-अपने घरों के आसपास प्राणियों के लिए यथा सम्भव पानी की व्यवस्था करें। ताकि पक्षी, मवेशियों को भी गर्मी में पीने के लिए पानी मिल सके। यह पहल धरमजयगढ़ फारेस्ट विभाग में पहली बार देखने को मिला है। बुधवार से इस पुण्य कार्य का उद्घाटन श्रीमान श्री सी पी शर्मा उप प्रबंधक संचालक तेंदूपत्ता के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे।