रायगढ़। एक युवक मोबाइल खरीद कर वापस अपने घर लौट रहा था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मारकर भाग गया था, जिसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में परिजनों ने इसकी रिपोर्ट पुसौर थाना में दर्ज कराई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम देवलसुर्रा निवासी शिशुपाल साहू ने पुसौर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की उसका छोटा भाई डिलेश्वर साहु मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूजे 6327 से 10 अप्रैल को मोबाइल खरीदने पुसौर गया था। जहां से घर लौटे समय देवलसुर्रा मोड़ के पास पहुंचा ही था की अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए डिलेश्वर साहु को जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया था, घटना की सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंच कर देखा तो बाइक क्षतिग्रस्त हो चुका था और उसके छोटे भाई डिलेश्वर साहु के सिर, बांये कान, एवं पैर मे गंभीर चोट लगने व अधिक खून बहने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। ऐसे में मृतक के भाई के रिपोर्ट पर पुसौर पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया हैं।
सडक़ दुर्घटना में बाइक चालक की मौत
