रायगढ़. रविवार को सुबह केलो डेम के पास झाडिय़ों में अचनक आग लग गई, जिसकी जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान ने वाहन चालकों की मदद से आग फैलने से पहले ही काबू पा लिया, जिससे बड़ी अनहोनी से होने से बच गया।
उल्लेखनीय है कि गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटना आए दिन सामने आ रहा है। जिससे पेड़-पौधे नष्ट तो हो ही रहे हैं, साथ ही जंगल में रहने वाले जीव-जन्तु पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में रविवार को सुबह केलो डेम के पास नो-एंट्री चेक पाइंट पर ट्रैफिक जवान अशोक सम्राट की ड्यूटी लगी थी, जो वाहनों की जांच करते हुए व्यवस्थित तरीके से रवाना कर रहे थे। इस दौरान अचानक सडक़ किनारे झाडिय़ों में आग लग गई और तेजी से यह आग जंगल की तरफ बढऩे लगी, जिसे देख आरक्षक अशोक सम्राट ने तत्काल आग को काबू पाने का प्रयास करने लगे, जिसे देख वाहन चालक भी मौके पर पहुंच कर सामूहिक रुप से आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। जिसके चलते यह आग ज्यादा दूर तक नहीं बढ़ पाया और उसे बुझा लिया गया। ऐसे में यातायात पुलिस विभाग ने भी आरक्षक अशोक सम्राट की तत्परता और जिम्मेदारी के जज्बे की सराहना की है।
जंगल में आग फैलने से ट्रैफिक जवान ने बचाया
