तमनार। जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में दो दिवसीय ’व्यवहार आधारित सुरक्षा कार्यशाला 2024’ का आयोजन 03 से 04 अक्टूबर 2024 को किया गया। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारियों कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, श्रमिकों को सुरक्षा के विभिन्न उपकरणों, सुरक्षा सिद्धांतो का समुचित उपयोग एवं अपने दैनिक दिनचर्या में इसे सम्मिलित करने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम के दौरान देश सुप्रसिद्ध सुरक्षा उपकरण उपयोग एवं इसके जानकार डॉ.एच.एल. कैला प्रशिक्षक के रूप उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. कैला ने कहा कि संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को बताया कि सुरक्षा व्यवहार आधारित कार्यशाला को अपनाकर हम स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होनें बताया कि व्यवहार-आधारित सुरक्षा (बीबीएस) वास्तविक विश्व सुरक्षा समस्याओं के लिए व्यवहार परिवर्तन के विज्ञान का अनुप्रयोग है। यह एक प्रक्रिया है, जो प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच एक सुरक्षा साझेदारी बनाती है, जो लगातार लोगों के ध्यान और कार्यों को उनके और दूसरों के दैनिक सुरक्षा व्यवहार पर केंद्रित करती है।
इस अवसर पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए एस.के.सिंह, विभागाध्यक्ष, अग्नि सुरक्षा विभाग ने कहा कि व्यवहार आधारित सुरक्षा कार्यशाला का लक्ष्य संयंत्र में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित रखना है और उसकी आपूर्ति के लिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम स्वयं एवं संस्थान को दुर्घटना से बचाय क्योंकि इससे स्वयं के साथ साथ राष्ट्र की संम्पति का नुकसान होता है, अनेकों लोगों को अपनी जान से हाथ धोनी पड़ती है, जो कि बहुत दु:खद होता है। उन्होनें कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिये कि हम हर हाल कार्य के साथ साथ स्वयं भी सुरक्षित रहें। ऐसा उपाय करें कि दूर्घटना घाटित ही न हो पाये। कार्यशाला को कर्नल (रि.) श्री सौरभ भटटाचार्य, प्रमुख सुरक्षा विभाग ने भी सम्बोधित करते हुए कर्मचारियों को सुरक्षा के विभिन्न आयामों को व्यवहार में सम्मिलित करने का आग्रह किया। उक्त कार्यशाला में शताधिक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया व प्रण किया कि हम सदैव जागरूक होकर, सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षित रहेगें। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों के साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख, कार्यरत कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री एस.के. पाढ़ी, बरूण झा एवं समस्त कर्मचारी अग्नि सुरक्षा विभाग जेपीएल का योगदान सराहनीय रहा।
जेपीएल में व्यवहार आधारित सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन
कर्मचारियों ने सुरक्षा के विभिन्न आयामों को व्यवहार में सम्मिलित करने का शपथ लिया
