रायगढ़। बीती रात एक युवक शराब के नशे में घर पहुंचा और किसी बात को लेकर उसने अपने सीने में चाकू से कई बार हमला कर लिया, जिससे कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। ानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर ३८ अंबेडकर नगर निवासी परमेश्वर कश्यप पिता रामजी कश्यप (४२ वर्ष) शराब पीने का आदी था, ऐसे में उसने मंगलवार शाम को शराब के नशे में घर आया और अपने कमरे में चला गया। इस दौरान वह किसी बात को लेकर परेशान था, जिससे उसने रात करीब आठ बजे उसने कमरे में अपने सीने पर चाकू से हमला कर लिया, जिससे खुन से लथपथ हालत में कमरे में गिरा पड़ा था, ऐसे में जब परिजन कमरे में गए तो उसे देख तत्काल उपचार के लिए प्रायवेट अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरंात शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही किन कारणों से उसने खुदकुशी किया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने खुद को चाकू मारकर किया खुदकुशी

By
lochan Gupta
