रायगढ़। आपने रक्षाबंधन के मौके पर अपने बहनों को गिफ्ट में क्या दिया? शायद पैसे या कपड़े जो अमूमन दिए जाते हैं लेकिन क्या कोई रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहन को गिफ्ट के साथ सेनेटरी पैड भी दे सकता है? आपके मुंह से शायद नहीं निकलेगा या आप कहेंगे कि पैडमैन फिल्म में अक्षय कुमार ने ऐसा किया था, लेकिन सारंगढ़ निवासी तुषार ने रक्षाबंधन के दिन गिफ्ट में अपनी बहनों को सेनेटरी पैड दिया। दरअसल तुषार मेंसुरेशन हाइजिन पर लोगों को जागरूक करने का ही काम करते हैं ऐसे में उन्होंने इस काम की शुरुआत अपने घर से ही की।
सारंगढ़ निवासी तुषार चौहान रायगढ़ जिला पंचायत के तहत मेनशुरेशन हाइजिन मैनेजमेंट के लिए लगभग एक साल काम किया। इस कार्य के दौरान उनका काम महिलाओं को मेनशुरेशन हाइजिन के लिए लोगों को सचेत करना और व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना था। उन्होंने अपने काम के दौरान लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया कि पीरियड के लिए महिलाएं पैड का उपयोग करें और उनके घर के पुरुष पैड लाने में उनकी मदद करें चाहे वे पिता हों, भाई या बेटा। इसके अलावा पीरियड के दौरान महिलाओं को अलग रखने की प्रक्रिया के विरोध स्वरूप लोगों को यह बताया कि यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इसका पवित्रता या अशुद्धता के बजाय सुचिता या स्वच्छता से है। ऐसे में महिलाओं को ऐसे दिनों में ज्यादा से ज्यादा मानसिक और शारीरिक आराम की जरूरत होती है ऐसे में घर के पुरुषों को चाहिए कि वे उन्हें आराम करने में मदद पहुंचाएं। तुषार ने इस मामले में लोगों को जागरूक करने एक गाना भी लिखा और गाया जिसे यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है। माहवारी गाना लिखने पर यह सबसे ऊपर दिखाता है। ऐसे में तुषार ने राखी के गिफ्ट में कपड़े और पैसों के अलावा सेनेटरी पैड देने की शुरुआत अपने घर से ही की। तुषार के इस काम की प्रशंसा उनके गांव और क्षेत्र में भी जो रही है।
रक्षाबंधन पर्व पर भाई ने बहन को सेनेटरी पैड किया गिफ्ट
