बरमकेला। बरमकेला के समीप ग्राम झाबड़ के स्कूल के आसपास गुरुवार रात को हाथी का दल विचरण कर रहे हैं। वन विभाग मुस्तैदी से अपना ड्यूटी में डटे हुए हैं जिससे किसी भी प्रकार की गांव में हाथी प्रवेश न कर सके और जनहानि ना हो इसके लिए तत्परता के साथ लगे हुए हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला के घने जंगलों में 25 हाथों का दल विचरण करते हुए इधर से उधर घूम रहे हैं। जहां 25 हाथी के दल पहुंचने से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है।
झाबड में पहुंचा 25 हाथियों का झुंड

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
