रायगढ़। शहर के गणमान्य नागरिक व पत्रकार संतोष पुरुषवानी, व जय माता दी मोबाईल के संचालक अमित पुरुषवानी के पिता शीतल दास पुरुषवानी का 18 फरवरी को आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा 18 फरवरी रविवार को शाम 5.30 बजे उनके निवास स्थान कच्ची खोली सिंधी कॉलोनी से पंजरी प्लांट मुक्ति धाम के निकाली गई, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व. शीतल दास पुरुषवानी की पगड़ी रस्म मंगलवार 20 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे सिंधी पंचायती धर्मशाला बीएसएनएल ऑफिस के सामने सिंधी कालोनी कच्ची खोली रायगढ़ में रखी गई है। शीतल दास पुरूषवानी के देहावसान होने पर रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने संतोष पुरुषवानी के निवास पंहुच कर गहन शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की मोक्ष और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।